main slideअपराध
नेपाल बस हादसा में सात भरतीय की मौत !
नेपाल- चिंतवन के जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू से गौर जा रहे गणपति डीलक्स एवं वीरगंज से काठमांडू जा रही एंजल नामक बस त्रिशूली नदी में गिरी है। देर रात्रि लगभग 3:00 बजे की घटना है।गौर जाने वाली बस में 41 यात्री सवार थे। जबकि काठमांडू जाने वाली बस में 24 यात्री बैठे थे।
तीन लोगों की बचने की मात्र सूचना मिल रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हालांकि स्थानीय लोगो की माने तो तेज बरसात के कारण राहत एवं बचाव कार्य मे परेशानी हो रही है। नेपाल के सेना को भी लगया गया है। बताते चले कि दोनों बसे भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके से चलती हैं।