सात जुआरियों को किया गिरफ्तार !
7 अगस्त (आरएनएस) – पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अवैध जुआ में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा गठित संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल वरिष्ठ उपनिरीक्षक सूर्य प्रसाद दुबे द्वारा हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को मुहल्ला कठवरिया शिवमंदिर के पास से फड में 810 रूपये व तालाशी में 320 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। उपनिरीक्षक अवनीश कुमार यादव द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए तीन लोगों को मुहल्ला गहरा पहाडिया भूतेश्वर मन्दिर के पास से फड़ से 840 व तालाशी में 270 रूपये बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया गया। जुआरियों में श्यामलाल पुत्र रामाधार, सोहन पुत्र सुखलाल, ईश्वर पुत्र जमुना प्रसाद, सोनू पुत्र दशरथ, मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल, उमेश पुत्र लक्ष्मण, दिनेश कुमार पुत्र सरमन, निवासीगण मुहाल कठवरिया कुलपहाड़ को पकड़ा गया। सभी के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।