main slideउत्तर प्रदेश

बकरी पालक उद्यमियों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण

सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में बकरी पालन योजना अंतर्गत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को पशुपालन विभाग अमेठी द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 27 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक प्रयोगशाला गौरीगंज में उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल 32 बकरी पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया था कि समस्त आवेदित बकरी पालकों को उन्हें बिंदुवार तथा बकरी पालन करते समय उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करते हुए उनका समाधान किया जा सकेगा के बारे में विस्तृत जानकारी अथवा प्रशिक्षण दिया जाए।

उक्त निर्देशन के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी द्वारा पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया था: –

  • बकरी पालन व्यवसाय से उद्यमियों को क्या लाभ होगा।
  • बकरियों के उन्नति शील नस्लों की जानकारी उन्हें दी गई।
  • बकरियों के आवास निर्माण संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।
  • बकरियों के पोषक आहार बनाने संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।
  • उद्यमियों को बकरियों में होने वाली बीमारियों एवं बचाव संबंधित जानकारी दी गई।
  • उद्यमियों को बकरियों के टीकाकरण एवं कृमि नाशक दवा पान संबंधित जानकारी दी गई।
  • बकरियों में प्रजनन संबंधित जानकारी दी गई।
  • उद्यमियों को बकरियों के बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं पोषण संबंधित विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसके अतिरिक्त बकरी पालकों को वर्तमान एवं भविष्य में बकरी पालन के व्यवसाय एवं इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पशुधन बीमा एवं NLM योजना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त आवेदित बकरी पालकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई बधाई दी गई तथा सभी से अपेक्षा की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की भविष्य में कोई कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो अभिलंब कार्यालय में अथवा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी से समन्वय स्थापित कर उस समस्या का निराकरण कराने में यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button