आज रात 12 बजे से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं करवाए तो बढ़ेगी परेशानी
नई दिल्ली। जून के महीने का आज आखिरी दिन है। आज रात 12 बजे के बाद से कई सरकारी नियम-कायदे बदलने वाले हैं। ऐसे में वित्तीय लेन से जुड़े ये काम अगर आपने आज रात 12 बजे तक नहीं निपटाये तो कल से आपको परेशानी हो सकती है। इन जरूरी कामों में पैन से आधार को लिंक करने से लेकर राशन कार्ड से जुड़े काम तक शामिल हैं।
आधार को पैन से लिंक करा लें-
आपने अगर अपने आधार से पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आज मध्यरात्रि से पहले इस काम को जरूर निपटा लें नहीं तो आपको दोगुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। 30 जून 2022 यानी आज रात 12 बजे तक आप इस काम को निपटा लेते हैं तो आपका काम 500 रुपये जुर्माना के साथ ही हो जाएगा, पर अगर आप इस काम को आज टाल देते हैं तो उसके लिए आपको 1000 रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च 2022 को जारी नोटिफिकेशन में इस बात को साफ कर दिया था।
अपने डीमैट खाते का केवाईसी करा लें-
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले 30 जून तक ही अपना केवाईसी करवा पायेंगे। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी फिर इसे बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया था। पर आज इस काम को पूरा करने की आखिरी तारीख है। वर्तमान में जो डीमैट खाते खुल रहे हैं उनमें छह तरह की जानकारी देनी जरूरी होती है उनमें नाम, पता, पैन, वैध मोबाइल नंबर, कमाई, सही ईमेल आईडी आदि शामिल हैं। डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की केवाईसी के लिए ग्राहकों का आधार उनके पैन से लिंक होना जरूरी है।
अगर कोई खाता धारक अपने डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट का केवाईसी नहीं करता है तो उसे निष्क्रिय कर दिया जाएगा। ऐसा होने से पहले से उसके खाते में जो शेयर हैं वे बने रहेंगे पर वे आगे कोई खरीद फरोख्त नहीं कर सकेंगे।
अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करा लें-
अगर आपने अभी तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो इस काम को भी आज रात 12 बजे से पहले ही निपटा लें। सरकार की ओर से पहले इस बात की घोषणा की गई थी कि इसे 31 मार्च तक ही किया जाना है, फिर इस डेडलाइन को बढ़ाकर 30 जून 2022 कर दिया गया, पर कल से यह काम आप नहीं करवा पाएंगे। सरकार की ओर से एक देश एक राशन कार्ड की स्कीम चल रही है। अगर आप भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप आज ही अपने आधार कार्ड को अपने राशन कार्ड से लिंक करवा लें।