Serial Killer : 17 महिलाओं का मर्डर करने वाले सीरियल किलर खूंखार, जाने पूरी खबर
हैदराबाद। Serial Killer : 17 महिलाओं का मर्डर करने वाले सीरियल किलर खूंखार, जाने पूरी खबर.. तेलंगाना की अदालत ने 17 महिलाओं की हत्या करने वाले खूंखार दोषी को सजा का एलान किया है। जोगुलम्बा-गडवाल की अदालत ने इस सीरियल किलर को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Gyanvapi : मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील, जाने पूरी खबर
उसका नाम येरुकली श्रीनू (47) है। येरुकली को हत्या के एक मामले में सजा सुनाई गई है। तीसरे अतिरिक्त जिलाधिकारी ने उन्हें दोषी ठहराया और चिट्टी अलीवेलम्मा की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई। अलीवेलम्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने सीरियल किलर को 2019 में गिरफ्तार किया था।
Serial Killer : जेल से छूटने के बाद भी की थी चार हत्याएं
जांच में बता चला कि वो एक दशक में 16 अन्य महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका था। येरुकली की पत्नी को भी एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे अलीवेलम्मा की हत्या के मामले में पकड़ा था। अलीवेलम्मा का शव 17 दिसंबर, 2019 को महबूबनगर जिले के एक गांव के पास मिला था। शराब का आदी श्रीनु ताड़ी की दुकानों पर पीने के लिए आने वाली महिलाओं से दोस्ती करता था।
Pragati Maidan : 2030 तक भारत बनेगा ‘ड्रोन हब’, बोले मोदी….
पिकनिक के नाम पर उन्हें सुनसान जगहों पर ले जाता था और उनके साथ शराब पीकर उनकी हत्या कर देता था। हत्या के बाद वो लूटपाट कर फरार हो जाता था। बताया जाता है कि श्रीनू ने अपने भाई को भी मौत के घाट उतार दिया था। 2009 में उसे अपने भाई की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2013 में जेल में अच्छे आचरण के लिए उसे छोड़ दिया गया था। जेल से छूटने के बाद उसने चार और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था। 17 women murdered