main slideअंतराष्ट्रीयअपराध

serial blast से दहला काबुल , स्कूलों को बनाया गया निशाना

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में serial blast धमाको की वजह से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है। अफगान सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पश्चिमी काबुल में एक हाई स्कूल में हुए तीन धमाकों की वजह से कई लोगों के मारे जाने की खबर है। यहां के कई निवासी शिया हजारा समुदाय के हैं जिन्हें एक जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक माना जाता है। इन्हेंसे अक्सर इस्लामिक स्टेट सहित सुन्नी आतंकवादी समूहों द्वारा निशाना बनाया जाता रहा है।

लोकल को ग्लोबल बनाने की दिशा में बनास का अच्छा कदम – PM Modi

 पुलिस का बयान

काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जरदान ने कहा कि हाई स्कूल में तीन विस्फोट हुए हैं। शहर के आपातकालीन अस्पताल के अनुसार धमाके काबुल के पास दश्त-ए-बारची में अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के पास और एक शैक्षणिक केंद्र के अंदर हुए, जहां परीक्षाएं चल रही थीं। किसी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। अतीत में इस्लामिक स्टेट इस इलाके में हमले करता रहा है।

कब-कब हुए हमले

गौरतलब है कि इससे पहले भी अप्रैल की शुरुआत में काबुल में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद में दोपहर की नामज के दौरान हथगोला फेंका गया था। जिसके फटने से छह लोग घायल हो गए थे। स्कूलों को काबुल में इससे पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। 8 मऊ 2021 को स्कूल के पास किए गए ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी व 100 लोग घायल हो गए थे। वहीं 14 नवंबर को काबुल के शिया इलाके में धमाके से छह लोगों की मौत हुई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button