दिल्लीव्यापार

निवेशकों की लिवाली से सेंसेक्स 214 अंक मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त

मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में लिवाली निकलने से शुक्रवार को शेयर बाजारों में फिर तेजी दर्ज हुई और सेंसेक्स 214 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 359 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 214.33 अंक या 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,434.72 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 59.40 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,371.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक 4.75 प्रतिशत चढ़ गया। पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एसबीआई तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.34 प्रतिशत तक के नुकसान में रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 557.38 अंक या 1.47 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 193.20 अंक या 1.72 प्रतिशत की बढ़त में रहा। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘चुनिंदा शेयरों में गतिविधियों से बाजार मजबूत रहे। दोपहर के कारोबार में बाजार भागीदारों ने मुनाफा काटा।’’ उन्होंने कहा कि इस सप्ताह स्मॉलकैप और मिडकैप का प्रदर्शन अच्छा रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 1.41 प्रतिशत तक लाभ दर्ज हुआ। बृहस्पतिवार को बिकवाली के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में स्थिरता रही। हालांकि, अमेरिका-चीन तनाव तथा कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी से बाजारों का लाभ सीमित रहा। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 44.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, शुक्रवार को देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 29 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 68,898 नए मामले आए हैं। अब इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 21,58,946 पर पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 54,849 लोगों की जान गई है। वैश्विक स्तर पर वायरस संक्रमण का आंकड़ा 2.26 करोड़ को पार कर गया गया है। दुनियाभर में इस महामारी से अब तक 7.9 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button