main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीयव्यापार

Sensex : शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। Sensex : शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, जाने पूरी खबर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कंजोर वैश्विक सूचकांकों के बीच भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुले और दोनों इंडेक्स ने दिनभर लाल निशान पर कारोबार किया। अंत में बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1172 अंक या 2.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 292 अंक या 1.67 फीसदी फिसलकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ।

Sensex सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटकर बंद, निफ्टी भी फिसला

गौरतलब है कि लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 पर के स्तर पर खुला था। जबकि एनएसई के निफ्टी ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। इस बीच बात करें निवेशकों को होने वाले नुकसान की तो, बाजार की शुरुआत के साथ ही निवेशकों को करीब तीन लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी, 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

तेजी, 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

सोमवार को निफ्टी में इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अपोलो हास्पिटल्स के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयरों में बाजार में भूचाल के बावजूद भी लाभ दर्ज किया गया। आईटी इंडेक्स में 4.7 फीसदी और रियल्टी और बैंक इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई है।

National : यूपी में कुल 685.71 किमी लंबे बाईपास राजमार्गों जाने क्या है पूरा मामला…..

कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1240 अंक की गिरावट के साथ 57,099 के स्तर पर पहुंच गया था। इससे पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक या 0.41 फीसदी टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button