Sensex में 800 अंक की बड़ी गिरावट, शेयर मार्केट हुआ धड़ाम !!

BSE Sensex की गुरुवार को फिर खराब शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक 57317 अंक पर खुलते ही धड़ाम हो गया और यह 800 अंक से ज्यादा गिर गया। Axisbank, Maruti समेत 4 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी में जमकर बिकवाली देखी गई। इसी तरह Nifty 50 भी 270 अंक से ज्यादा नीचे कारोबार कर रहा था।
इससे पहले बुधवार को शेयर मार्केट गणतंत्र दिवस के मौके पर बंद था। हालांकि मंगलवार को शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा था और बीएसई सेंसेक्स 367 अंक उछलकर बंद हुआ था। यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच निवेशकों ने हाल की गिरावट के बाद बैंक, वाहन और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली की।
फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में वृद्धि के बारे में निर्णय करने वाला है-
हालांकि, कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिन की महत्वपूर्ण बैठक से पहले कुल मिलाकर धारणा सतर्कता वाली रही। बैठक में फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में वृद्धि के बारे में निर्णय करने वाला है। रूस-यूक्रेन तनाव, मुद्रास्फीति के ऊंचा बने रहने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली अन्य जोखिम वाले कारक हैं, जिससे बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप : इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ 57,000 अंक से नीचे चला गया था। लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी और अंत में यह 366.64 अंक यानी 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 57,858.15 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत लाभ के साथ 17,277.95 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में 6.88 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में मारुति रही। कंपनी के तिमाही परिणाम की घोषणा के बाद उसका शेयर चढ़ा। दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में मारुति का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 48 प्रतिशत घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, यह विश्लेषकों के अनुमान से अधिक है। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और एनटीपीसी में भी 6.76 प्रतिशत तक की तेजी रही।