बडी खबरें

जंगल में लाश मिलने से फैली सनसनी

लाल कुआं:लाल कुआं कस्बे के पश्चिमी ओर टांडा जंगल स्थित डौर्वी पिच के पास जंगल जाने वाले मार्ग के निकट एक शव मिला है जिसकी सूचना वन कर्मियों ने स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।शव की शिनाख्त संजय नगर फर्स्ट बिंदुखत्ता लालकुआं निवासी बहादुर सिंह दसौनी पुत्र दीवान सिंह दसौनी उम्र लगभग 62 वर्ष के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंचे शिनाख्त करने वाले मृतक के पुत्र पप्पू सिंह दसौनी तथा गोपाल सिंह दसौनी ने बताया कि उनके पिता गुरुवार को दोपहर के बाद से घर से गए थे जिनकी वे लोग तलाश कर रहे थे। आज जब शव मिलने की सूचना पर वे आए तो उन्होंने अपने पिता की लाश को पाया।मौके से सल्फास की एक डिब्बी मिली है जिससे मृतक द्वारा आत्महत्या किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है|फिलहाल सूचना पाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी के साथ पहुंची पुलिस टीम आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button