राजनीति

विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं का शिवराज सिंह चौहान सरकार पर पलटवार

भोपाल: विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान कर रही है. कांग्रेस ने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ऐसे मामलों को वापस लेने और फंसाए गए लोगों को राहत देने के लिएराज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और मैंने रविवार को मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात की तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच की मांग की. मुख्यमंत्री ने हमें जांच का आश्वासन दिया है.”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा पुलिस अधिकारियों को ‘नैतिक पहरेदारी’ करने की जरूरत नहीं,नहीं कह सकते अनुचित लाभ लेने की बात

कमलनाथ ने कहा, ‘‘बीजेपी ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करके प्रतिशोध की राजनीति की है. हम चुप नहीं बैठेंगे.” कदम नहीं उठाया तो वह ‘‘जेल भरो आंदोलन ” शुरू करेगी.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता वाली विधानसभा समिति को इस मामले को देखना चाहिए और यदि सरकार सहमत नहीं होती है तो कांग्रेस जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी.दोनो राज नेताओं ने कहा उन्होंने अपने करियर में ऐसी राजनीति नहीं देखी|


Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button