उत्तर प्रदेश

‘एक करोड़( one crore) भेज देना… नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं..

कासगंज. जनपद कासगंज में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी से एक करोड़ रुपए ( one crore) की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष को रजिस्टर्ड डाक से उनके नदरई गेट स्थित आवास पर पत्र भेजा गया है. इस धमकी भरे पत्र मिलने के मामले में अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को अवगत कराते हुए पत्र में नामजद दो आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली सदर में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कोतवाली सदर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि गत 28 फरवरी 2023 को उनके कार्यालय पर रजिस्ट्री डाक से प्रेषक हैदर अली सिढ़पुरा, मोबाइल नंबर 7217696983 से एक पत्र मिला. इस पत्र को उन्होंने 01 मार्च की शाम चार बजे खोलकर देखा.

जान से मारने की धमकी

बता दें पत्र में लिखा था एक करोड़ रुपया भेजना है, नहीं तो तुम्हारी खैर नहीं. बस एक धमाके में तुम्हारा काम तमाम कर दूंगा. तुम्हें पैसा ऑनघाट पुल पर पहुंचाना है. वहां पहुंचकर मोबाइल नंबर 9675752857 पर कॉल करनी है और यह भी बताएं कि पैसा कब तक पहुंचा देंगे, नहीं तो बुरा होगा. पत्र के अंत में साकिर के नाम से हस्ताक्षर थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं में हड़कंप
वहीं ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनी कांत माहेश्वरी को धमकी भरे पत्र भेजे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश व्यक्त किया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए बताया कि ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष जी को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमे रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button