उत्तर प्रदेश

सडक सुरक्षा के अन्तर्गत गोष्ठी, रगोली कार्यक्रम का हुआ आयोजन !

मैनपुरी –  ( रामजी लाल गोस्वामी ) – डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया मैनपुरी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम एवं रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिवम यादव एआरटीओ मैनपुरी रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सभी संकल्प एवं शपथ लें की सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे, विशेष तौर पर वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे।

नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे। घायल व्यक्तियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन ईयर फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। ग्रीन लाइट रेड लाइट एलो लाइट आदि के विषय में छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से एआरटीओ ने एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने संकल्प दिलाया कि स्कूल के साथ-साथ अपने परिवार समाज एवं राह चलते सभी लोगों को सड़क के नियमों के विषय में जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योजना चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान प्राची चौहान बीएस सी चतुर्थ सेमेस्टर, तृतीय स्थान मुस्कान वीए तृतीय वर्ष रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता वीए. प्रथम सेमेस्टर, दितीय स्थान भानु प्रताप बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान आदेश सिंह बीए द्वितीय सेमेस्टर रहे। प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। संकल्प दिलाया कि सभी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक हो। कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी छात्र छात्राओं एनएसएस के स्वयंसेवकों महाविद्यालय के स्टाफ मुख्य अतिथि एवं अभिभावक गण को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि एवं सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस पी सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री प्रमोद कुमार डॉक्टर गीता देवी श्री विजय आनंद गौतम डॉक्टर तनु जैन विजेंद्र कुमार शिवनंदन सिंह तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button