main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Seismology : अंडमान-निकोबार में देर रात आया भूकंप, जाने पूरी खबर

अंडमान और निकोबार। Seismology : अंडमान-निकोबार में देर रात आया भूकंप, जाने पूरी खबर… अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कैंपबेल बे में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने यह जानकारी देते हुए, बताया कि देर रात 1ः11 बजे कैंपबेल बे में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता मापी गई है।

कैंपबेल बे में रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पिछले महीने यहां पर एक और भूकंप आ चुका है, जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी।

‘Asani’ cyclone : आज ओडिशा पहुंचेगा ‘असानी’ चक्रवात?

नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी ने कहा, ‘आज सुबह करीब 1ः11 बजे कैंपबेल बे, अंडमान और निकोबार द्वीप के 85 किमी एनएनई में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है। अंडमान और निकोबार में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

Seismology : पिछले हफ्ते भी आया था भूकंप

पिछले हफ्ते बुधवार शाम 06ः07 बजे आए भूकंप पर राष्ट्रीय सेंटर फार सीस्मोलाजी ने ट्वीट कर कहा था, परिमाण का भूकंपः 4.4, 06-04-2022, 18ः07ः19 आईएसटी पर हुआ, जिसका लाटीट्यूड- 7.37 और लोंगिट्यूड- 94.35 और गहराईरू 10 किमी, स्थान अंडमान और निकोबार द्वीप में 63 किमी कैंपबेल खाड़ी में आया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button