दिल्ली

सचिन (Sachin:) से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सकती: सीमा

नई दिल्ली. पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत अपने प्रेमी से मिलने भारत आने वाली 27 साल की सीमा हैदर ने अपने मुल्क पाकिस्तान जाने से तौबा कर ली है. उसने साफ कहा है कि उसने अपने पूर्व पति को छोड़ दिया है और अब नोएडा के रब्बूपुरा का सचिन(Sachin:)  मीणा ही उसका पति है. अब मैं मरते मर जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी.

सीमा हैदर ने कहा कि ‘मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है. मैं सचिन को वापस लाने या छोड़ने के बजाय मरना पसंद करूंगी. दोनों ही प्रेमी कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान का इतिहास कड़वा है. भारत और पाकिस्तान 1947 में अलग होने के बाद से तीन युद्ध लड़ चुके हैं. दोनों ने 2019 में एक-दूसरे के उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया और द्विपक्षीय राजनयिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और खेल संबंध बहुत सीमित हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि सीमा का लंबे समय तक भारत में रहना असंभव होगा.

दरअसल, सीमा हैदर चार बच्चों की मां है. वह PUBG गेम के जरिए 22 वर्षीय सचिन मीणा के संपर्क में आ गई. सचिन एक हिंदू है और सीमा हैदर पाकिसतानी मुसलमान. वह 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि शादी तक करने पर आमादा हो गए. इसी के लिए सीमा पाकिस्तान की सरहद को अवैध तरीके से लांघते हुए नेपाल के जरिए भारत आ गई. सीमा के इस कदम का पाकिस्तान में भारी विरोध हो रहा है. उसका पति भी उसे बुला रहा है. इसी को लेकर सीमा हैदर ने उसे पाकिस्तान वापस भेजे जाने पर कह दिया है कि ‘मैं लौटने के बजाय मरना पसंद करूंगी’.

इस पर सीमा ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से अनुरोध करती हूं कि मुझे नागरिकता दी जाए.’ इस्लाम की कुछ व्याख्याओं में धर्म बदलने पर मौत की सजा देने की बात कही जाती है. सीमा ने कहा कि उन्हें पहले ही ऑनलाइन धमकियां मिल चुकी हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि हम ‘एक साथ जिएंगे और मरेंगे.’

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button