उत्तर प्रदेशबडी खबरेंलखनऊ

गुलाबी नोट देखकर चेहरे पर मुस्कान तैर जाती थी,उन्हें देखते ही ग्राहक होने लगे लाल.पीले

UP:दो साल बाद लखनऊ के कुछ एटीएम से गुलाबी नोट निकले। जो गुलाबी नोट देखकर चेहरे पर मुस्कान तैर जाती, एक अलग एहसास होता, उन्हें देखते ही ग्राहक लाल.पीले होने लगे। कुछ बड़बड़ाए. बैठे.बिठाए काम बढ़ा दिया। अब जमा करने या बदलवाने की मशक्कत करें। भले ही बैंक शाखाओं में दो हजार के नोट बदलने का काम 23 मई से शुरू होगा, लोग शनिवार से ही कैश डिपॉजिट मशीनों के जरिये नोटों को खाते में जमा करवाने लगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी तैयार 170 प्रोजेक्ट का निवेश 16113 करोड़

वहीं, कुछ एटीएम से कैश निकालने पर दो हजार रुपये के नोट निकले। आशियाना में पावरहाउस चौराहे के पास मौजूद बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में प्रकाश पैसा निकालने गए थे। उन्होंने दस हजार रुपये निकाले। कैश में पांच सौ के चार नोट तो दो हजार के चार नोट निकले। उन्होंने तत्काल कैश डिपॉजिट मशीन के जरिये दो हजार के नोटों को खाते में जमा करवा दिया। एटीएम में दो हजार रुपये के नोट लगने करीब दो साल से बंद हैं। कई जगहों पर एटीएम से इन नोटों के ट्रे भी हटा दिए गए हैं। ऐसे में जिन एटीएम में खाली ट्रे थे, उनमें दो हजार के नोट कैसे आएए इस पर बैंक अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से दो हजार रुपये के नोट ट्रे में लगाए गए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button