परौख में पंचायत सहायक के अविश्वास प्रस्ताव का भारी समर्थन देख घबराई ग्राम प्रधान ने की पंचायत सहायक से मारपीट !
मैनपुरी – कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परौख में आज पंचायत सहायकों की पंचायत घर में मीटिंग थी जिसमें पंचायत सहायकों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का चुनाव था प्रथम पक्ष पंचायत सहायक आदित्य कुमार का पक्ष भारी दिखाई दिया कुल 13 सदस्यों में से 9 सदस्य पंचायत सहायक के थे करारी हार होने से पहले प्रधान नीरा चौहान पत्नी पृथ्वीराज चौहान ने मौके पर पहुंच कर बिना कोई बातचीत किऐ देखते ही देखते जड़ा जड़ सहायक पर तमाचो की बरसात कर दी यह नजारा देख सदस्य महिलाएं और पुरुष छूमंतर हो गए पीडित द्वारा तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी ज्योति खुड़िया में शिकायत की मौके पर दो सिपाही पहुंचे तहकीकात बाद करने के बाद वापस लौट गए मैनपुरी से ज्योति के लिए जा रहे कुछ पत्रकार साथी रुक गए जहां उन्होंने जानकारी लेनी चाही प्रधान पक्ष के कुछ दबंग लड़कों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया मौके पर ग्राम प्रधान नीरा चौहान मौजूद थी सहायक आदित्य प्रताप सिंह ने मैनपुरी कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है