अपराध

पिता की तलाश – : बेटे को थाने से मिली ऐसी खबर… फूट-फूटकर रोया; बोला- पापा को अंतिम बार तो दिखा देते !

मैनपुरी – ( रामजी लाल गोस्वामी) – भोगांव में कई दिनों से पिता की कोई खबर न मिलने के बाद नगला भगत निवासी युवक थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचा। वहां पहुंच कर पता चला कि कई दिन पहले मृत्यु हो चुकी है। शव का अज्ञात में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। यह सुनकर बेटा थाने में ही फूट-फूट कर रोने लगा। थाना पुलिस ने पहचान कराने के बाद उसे वृद्ध के कपडे़ आदि सामान सौंपा गांव नगला भगत निवासी अजय कुमार बुधवार को थाने पहुंचा और कहा कि उसके 65 वर्षीय पिता सुरेश चंद्र चार फरवरी से लापता हैं। उन लोगों ने हर संभव जगह पर तलाश कर लिया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग सका। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि छह फरवरी को छाछा के पास एक वृद्ध का शव मिला था। युवक को मृतक की फोटो, कपडे़ आदि दिखाए तो अजय के होश उड़ गए। वह पहचान गया कि छाछा के पास जो वृद्ध सड़क हादसे का शिकार हुए थे। वह उसके पिता सुरेश चंद्र थे।

पिता की मौत का पता लगते ही वह थाने में फूट फूट कर रोने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे ढांढस बंधाते हुए परिस्थिति से सामजस्य बैठाने की बात कही। कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद पुलिस ने अजय को उसके पिता के कपडे़ आदि सामान सौंप दिया। इसके बाद पिता की मौत से दुखी युवक निराश मन से घर चला गया।

गलत पहचान पर हुआ था पोस्टमार्टम

छाछा के पास जब सुरेश चंद्र का शव मिला था तो उनकी एक परिवार ने गलत पहचान कर दी थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया था। लेकिन अंतिम संस्कार से पहले ही गलत पहचान की बात सामने आ गई तो परिजन शव को छोड़ घर चले गए थे। मृतक वृद्ध की पहचान न होने की दशा में 72 घंटा पूरे होने के बाद एक सामाजिक संगठन ने वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button