एसडीएमसाहब ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक (एसडीएम)

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में पिछले तीन दिनों से वकीलों का आंदोलन चर्चा का विषय बना हुआ था। वकील तहसीलदार और पूर्व एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इस तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के लिए जिला प्रशासन ने रिंकू सिंह को नया एसडीएम (एसडीएम) नियुक्त किया। चार्ज संभालते ही रिंकू सिंह ने अपने अनोखे अंदाज से न केवल स्थिति को नियंत्रित किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर लीं।
दीवार पर पेशाब करते पकड़ा गया था वकील का मुंशी
जानकारी के अनुसार, रिंकू सिंह ने तहसील परिसर का दौरा शुरू किया और इस दौरान एक वकील के मुंशी को दीवार पर यूरिन करते हुए पकड़ लिया। इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए रिंकू सिंह ने मुंशी को डांटा और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
SDM साहब ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी
इसके बाद, रिंकू सिंह धरने पर बैठे वकीलों के बीच पहुंचे और सख्त लहजे में कहा कि तहसील परिसर में अनुशासनहीनता या गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वकीलों ने मुंशी से उठक-बैठक करवाने पर आपत्ति जताई और तर्क दिया कि तहसील के शौचालय बेहद गंदे हैं, जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई। इस पर रिंकू सिंह ने तहसील प्रशासन की खामी स्वीकार की और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक शुरू कर दी, जिसे देखकर कुछ वकीलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके।
वकीलों के आंदोलन को शांत कराने के लिए लगानी पड़ी उठक-बैठक
रिंकू सिंह के इस अनोखे अंदाज ने वकीलों के आंदोलन को शांत करने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस कदम ने न केवल तहसील में अनुशासन की मिसाल कायम की, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। यह घटना सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से चर्चित हो रही है, जहां लोग रिंकू सिंह की सख्ती और नायाब अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।