बडी खबरें

होली की जमीन पर कब्ज़ा कर रहे अतिक्रमण कारियो को एस डी एम शिवनारायण शर्मा ने दी चेतावनी ,दो दिन में सरकारी होली की जमीन खाली करने के दिये आदेश

घिरोर,क़स्बा घिरोर के मोहल्ला गुढ़ी में गाटा संख्या 61 व रकबा 0.0810 है एक बीघा के करीब जमीन है जो कि घिरोर व शाहजहांपुर रोड पर होली की जमीन थी|जिसको अतिक्रमण कारियो ने कब्जा कर लिया था तथा उस जमीन पर स्थाई अतिक्रमण कर रहे थे|जिसकी शिकायत किसी व्यक्ति ने एस डी एम शिवनारायण शर्मा से की थी|

भक्त प्रहलाद कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर

शिकायत पर एस डी एम शिवनारायण शर्मा ने मोके पर पहुंच कर लेखपाल अनुराग से मोके पर जांच कराई जिसमे लेखपाल अनुराग ने बताया की इस गाटे की आधी जमीन पर अतिक्रमण कारियो ने कब्जा कर रखा था एस डी एम शिवनारायण शर्मा ने अतिक्रमण कारियो को 24 घंटे की चेतावनी दी है कहा है की सभी लोग 24 घंटे में होली की जमीन खाली कर दे अगर जमीन खाली नहीं की तो ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जायेगी इस मोके पर क्राइम स्पेक्टर अजय कुमार सहित काफ़ी फ़ोर्स मौजूद रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button