उत्तर प्रदेश

किशनी थाने पर धर्मगुरुओं व सभ्रांतजनों की बैठक आयोजित ,सदभावना और प्रेम के साथ मनाएं बकरीद का त्यौहार – एसडीएम

किशनी – गुरुवार को थाने पर धर्मगुरुओं व सभ्रांतजनो की बैठक आयोजित हुई।बैठक में एसडीएम ने दोनों समुदायों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व सौहार्द से त्यौहार मनाने की अपील की। गुरुवार को थाने पर आयोजित बैठक में एसडीएम राम नारायण में कहाकि इस वर्ष 29 जून को ईद उल अजहा का त्यौहार मनाए जाने की संभावना है।नमाज अदा करने के बाद सभी लोग अपने घरों को चले जायेंगे।किसी प्रकार की टिप्पणी या भड़काऊ बात दूसरे धर्म के प्रति न करें।किसी भी सूरत में खुले में कुर्बानी न करें।दोनों समुदायों के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।किसी प्रकार की कोई अफवाह न फैलने दें जिससे माहौल खराब हो।आगामी चार जुलाई से श्रावण मास शुरू हो रहा है जिसके कारण कावड़ियाँ रामनगर मार्ग से नगर से होकर निकलेंगे।

उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मियों से नगर की सफाई व्यवस्था सही रखने के निर्देश दिए।इस मौके पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव,पूर्व चेयरमैन अनिल मिश्रा,व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता,रमाशंकर तिवारी,सभासद राहुल गुप्ता,आदेश गुप्ता,मुकुल यादव,मातादीन यादव,मोहम्मद सत्तार,प्रधान प्रमोद शाक्य,राजकुमार शाक्य,उमाकांत यादव,चन्द्रकेश यादव,मुन्ने खां,हाफिज रिजवान,सतीश सविता,गौरव पांडे,अम्बिकेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button