uncategrizedबडी खबरें
एसडीएम ने बांटे महात्माओं को कंबल

किशनी,गुरुवार को उपजिलाधिकारी रामनारायण ने नगर में स्थित सोहम आश्रम पर पहुंचकर एक दर्जन से अधिक साधु संतो को कंबल वितरण किए।कंबल पाकर साधु संत प्रसन्न हो गए।इस अवसर पर एसडीएम ने कहाकि धनवान लोगों को साधु संतो की मदद के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि साधु संत घर परिवार छोड़कर आश्रम पर रहकर समाज को संदेश देते है,इस मौके पर स्वामी सर्वेसानंद महाराज,दिनेश शर्मा, अस्वनी गुप्ता,आदि मौजूद रहे।