uncategrized
शान्ति भंग में पाबन्द भेजा एस डी एम न्यायालय !
बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव देवगंज में घरेलु विवाद के चलते दो महिलाओं में गाली गलौज व मारपीट होने लगी झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी गई सूचना पर थाने में तैनात उप निरीक्षक दुष्यंत कुमार कौशिक महिला आरक्षी मंशा फिशर मौके पर पहुचे झगड़ा करते हुए मंजू पत्नी रवेन्द्र एवम शीला पत्नी शिवराम को गिरफ्तार कर थाने ले आये पकड़ी गई महिलाओं को लिखा पढ़ी कर शान्ति भंग में पाबन्द करते हुए एस डी एम न्यायालय भेज दिया है।