उत्तर प्रदेशउन्नावबडी खबरेंराज्य

SDM : प्रधान शिक्षिका को किया निलंबित…….

उन्नाव। SDM : प्रधान शिक्षिका को किया निलंबित……. मेन्यू के हिसाब से एमडीएम का वितरण न किए जाने, दूध का वितरण न होने के बावजूद पंजिका पर वितरण का अंकन करने पर एक प्रधान शिक्षिका को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। शिक्षिका को सरोसी के प्राथमिक विद्यालय सिहुआ से निलंबित कर उमरावखेड़ा में संबंद्ध किया है। गुरुवार को सरोसी के प्राथमिक विद्यालय सिहुआ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए संजय तिवारी को पूरा स्टाफ हाजिर मिला।

SDM : एक दर्जन शिक्षकों का रोका वेतन

नामांकित कुल 102 बच्चों में 35 बच्चे पढ़ते मिले। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र यशपाल से कुछ प्रश्नों के पूछे जाने पर उसने सही जवाब दिए। जिसकी बीएसए ने सराहना की। विद्यालय में उक्त दिवस में दूध वितरण में अनियमितता व एमडीएम वितरण में मेन्यू का ख्याल न रखने की कमी मिली। जिस पर बीएसए ने प्रधान शिक्षिका अंकिता अग्निहोत्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए बीईओ मुख्यालय को नामित किया।

Polytechnic : छह से 12 जून तक होगी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, तैयारी शुरू…..

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पतारी में कमियों पर पूरे स्टाफ का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध किया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोसी में प्रधान शिक्षक राजेश कुमार, सशि सावित्री देवी, अविनाश अवस्थी, संतोष कुमार के अलावा उप्रावि सरोसी द्वितीय में कार्यरत अनुदेशक शिखा पटेल, पूनम टंडन, शिक्षामित्र सविता सिंह, श्यामा देवी का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button