करोड़ों में बिकता है बिच्छू का जहर(बिच्छू का जहर)

बिच्छू का जहर: दुनिया में पाए जाने वाले खतरनाक जीव बिच्छू के जहर(बिच्छू का जहर) दुनिया के सबसे महंगे प्रोडक्ट्स में से एक है. बिच्छू के एक मिलीलीटर जहर की कीमत बाजार में 8.50 लाख तक होती है यानी की 1 लीटर बिच्छू के जहर की कीमत लगभग 8.5 करोड़ हो सकती है. खैर इसकी खासियत क्या है जिसके वजह से बाजार में इसकी कीमत इतना ज्यादा है. इसका किस क्षेत्र में उपयोग होता है, यहां जाने सबकुछ
बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत बाजार में 1 करोड़ डॉलर होती है. एक बिच्छू से तकरीबन 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है.
तुर्की की इस लैब में 20 हजार से अधिक बिच्छू को स्टोर किए गए हैं. यहां बिच्छुओं का प्रजनन भी कराया जाता है.
तुर्की में स्थित लैब में इन बिच्छुओं को इकट्ठा किया जाता है. इन बिच्छुओं से रोजाना जहर निकाला जाता है. एक बिच्छू से मात्र 2 बूंद ही जहर निकलता है.
लैब के डायरेक्टर ने बताया इनके जहर को फ्रिज में स्टोर करके जमाया जाता है और पाउडर में बदल कर यूरोप के बाजार में बेचा जाता है
इस जहर का प्रयोग मेडिकल के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है. इसका प्रयोग एंटीबायोटिक, पेनकिलर और कॉस्मेटिक में किया जाता है
मालूम हो कि एक बिच्छू से 2 मिलीलीटर जहर निकाला जाता है. 300 से 400 बिच्छुओं से एक-एक ग्राम जहर निकाल कर इन्हें स्टोर कर पाउडर में बदलकर बेचा जाता है.
इन बिच्छुओं के जहर का इस्तेमाल रक्त वाहिकाओं में कोशिका के निर्माण के अलावा हार्ट सर्जरी में भी किया जाता है. हड्डियों के इलाज में भी इसका प्रयोग स्प्रे के रूप में किया जाता है.