अपराध

जौनपुर में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर, सिपाही गंभीर रूप से जख्मी !

जौनपुर- जनपद के बक्सा थाने की पुलिस ने आज मंगलवार को दिन में करीब 11बजे स्कार्पियो सवार बदमाश का पीछा कर रही थी, की पुलिस की गाड़ी में बदमाशों ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई, दो सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई जिनका उपचार चल रहा है सूत्रों के मुताबिक बक्सा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सहयोगी जवानों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी समय सूचना मिली कि स्कॉर्पियो पर सवार कुछ बदमाश आ रहे हैं,

जिस पर पुलिस अलर्ट मोड होकर बदमाशों की निगरानी में जुट गई, जैसे ही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो दिखाई दी, पुलिस ने उसका पीछा शुरू कर दिया। बक्सा पुलिस के पीछा किए जाते ही सिकरारा अन्य थाने की पुलिस भी पीछे लग गई। तभी मौका पाकर बदमाश बेतहाशा स्कॉर्पियो को अनियंत्रित तरीके से भागते हुए, भागने लगे जिसके चलते एक राहगीर की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। \

बदमाशों ने बक्सा पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी, जिससे हेड कांस्टेबल अमित कुमार सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह, शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा द्वारा घायल हेड कांस्टेबल अमित सिंह को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सक ने हालत को गंभीर देखते हुए टामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। मौके पर किस राहगीर की मौत हुई है अभी उसके नाम पते की जानकारी नहीं हुई। फिलहाल भाग रहे बदमाश के पकड़े जाने की या फरार होने का कोई बयान पुलिस की तरफ से नहीं आया है। दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों की यह मुठभेड़ चर्चा का विषय बनी है। इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button