उत्तर प्रदेश

स्कोप ने लखनऊ में ‘आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय बैठक’ का आयोजन किया मुख्य सूचना आयुक्त ने स्कोप की ‘ आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय मीट’ का उद्घाटन किया !

स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) द्वारा आयोजित ‘आरटीआई अधिनियम की राष्ट्रीय बैठक’ का उद्घाटन श्री वाई.के.सिन्हा, मुख्य सूचना आयुक्त के द्वारा श्री के. रविन्द्र नायक, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, लोक सेवा प्रबंधन एवं सचिवालय प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में किया गया । श्री अतुल सोबती, स्कोप के महानिदेशक ने भी दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यूपी सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम मैं उपस्थित थे। कार्यक्रम में ३७ सार्वजनिक उपक्रमों के १०० से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अपने उद्घाटन भाषण में श्री वाई.के. सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई) हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करना चाहिए। श्री सिन्हा ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही किसी संगठन के प्रदर्शन की आधारशिला होती है।

श्री के. रविन्द्र नायक ने सूचना चाहने वालों और सार्वजनिक प्राधिकरणों के लाभ और ज्ञान उन्नयन के लिए, लखनऊ में स्कोप आरटीआई सम्मेलन के आयोजन के लिए सराहना की । ख़ास करके देश के सबसे बड़े राज्य में, जहाँ सबसे ज़्यादा आरटीआई आवेदन प्राप्त होते हैं  | श्री अतुल सोबती ने कहा कि आरटीआई एक नागरिक केंद्रित अधिनियम है जो पारदर्शिता, नैतिकता, जवाबदेही से नागरिकों को सशक्त बनाता है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि चूंकि पीएसई भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, स्कोप, देश के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान और अनुभव साझा करने कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। स्कोप की राष्ट्रीय बैठक का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों, पीआईओ, नोडल अधिकारियों और पीएसई के अधिकारियों को आरटीआई अधिनियम और इसमें शामिल मुद्दों की बेहतर जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाना है। स्कोप, नियमित रूप से आरटीआई, कॉर्पोरेट प्रशासन, जलवायु परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण, नेतृत्व, डिजिटल परिवर्तन आदि जैसे विषयों पर देश भर में कार्यशालाएं और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करता है।

इग्नू द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन

केंद्रीय संचार ब्यूरो ने 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर लगायी चित्र प्रदर्शनी और किया प्रचार साहित्य का वितरण इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ द्वारा महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हिन्दी दिवस के अवसर पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन दिन बृहस्पतिवार, दिनांक 14 सितम्बर, 2023 को किया गया। इस कार्यक्रम में आऊटरीच ब्यूरो भारत सरकार द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों को दर्शाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 सुमन गुप्ता, प्राचार्य, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नोमान अज़ीज खान, जी.एम., लूलू हाईपर मार्केट, लखनऊ एवं श्री निर्दोष गुप्ता, जी.एम., उ0प्र0 मेट्रो रेल कार्पोरेशन लि0, लखनऊ रहे। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 कीर्ति विक्रम सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्र भक्ति की भावना को विकसित करना है।

साथ-ही-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना है। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशिक डॉ0 मनोरमा सिंह ने अपने उद्बोधन में शिक्षा द्वारा राष्ट्र निर्माण एवं कौशल विकास विषय पर अपने विचार रखे। उन्होनें कहा कि शिक्षित युवा देश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होनें विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा से सम्बन्धित उपलब्ध पाठ्यक्रमों की चर्चा की।

श्री नोमान अज़ीज खान, जी.एम., लूलू हाईपर मार्केट, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाला बनना चाहिए एवं सरकार द्वारा स्टार्ट-अप के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर उद्यमी के रूप में अपना एवं अन्य लोगों का भविष्य संवारना चाहिए। श्री निर्दोष गुप्ता, जी.एम., उ0प्र0 मेट्रो रेल कार्पोरेशन लि0, लखनऊ ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लोकसेवक बनने के लिए प्रेरित किया एवं इसमें आने वाली चुनौतियों के विषय में चर्चा की और उसने रोकथाम के लिए सुझाव दिए।

श्री मनोज कुमार वर्मा, निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने सरकार द्वारा युवा कल्याण के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ-ही-साथ उन्होनें अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर युवाओं को अपने करियर में एक लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी और उस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु पूरी निष्ठा एवं लगन से परिश्रम करने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि लक्ष्य निर्धारण के बिना जीवन में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो0 सुमन गुप्ता, प्राचार्य, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने इग्नू द्वारा युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना विकसित करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों अपनी सांस्कृतिक विरासत को आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया। डॉ0 अजीत कुमार, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र-27201, महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ ने कार्यशाला के विषय से सम्बन्धित अपने विचार रखें एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button