उत्तर प्रदेश
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !

विचार सूचक -: ( नहटौर ) -: बलराम कुंवर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नहटौर बिजनौर में डॉ प्रफुल्लाचंद्र राय की जयंती के अवसर पर विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नवम, दशम ,एकादश और द्वादश के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को टीम बनाकर प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया गया।
शुक्रवार को कॉलेज में डॉ प्रफुल्लाचंद्र राय की जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में स्नेहा कश्यप , रिया कुमारी, वंशिका कुमारी, स्वर्णिका, काजल सैनी ,कुमारी मंजली ,कुमारी लक्ष्मी, जाह्नवी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुमारी लक्ष्मी ,कुमारी मंजली , रिया एंजल ने प्रथम स्थान, वंशिका कुमारी, स्वर्णिका ,रिया ने द्वितीय स्थान और स्नेहा कश्यप काजल सनी और जाह्नवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया और उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से छात्रों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। जिससे छात्र एवं छात्राओं में सृजनात्मक की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने सभी छात्राओं को विद्यालय में होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर जोर दिया l इस अवसर पर अनुज कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,राजीव सक्सेना ,अशोक कुमार, गजेंद्र सिंह आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अशोक कुमार के द्वारा किया गया।