नकल के लिए बदनाम विद्यालयों को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र न बनाया जाए-अविनाश कृष्ण सिंह

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की माह फरवरी में संभावित बोर्ड परीक्षा के संबंध में आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तहसील के चयनित विद्यालयों का अगले 02 दिन में गठित टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, निरीक्षण के दौरान विशेष तौर पर विद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्रीवॉल, मुख्य द्वार की उपलब्धता के साथ-साथ सी.सी.टी.वी. कैमरा मय वॉइस रिकॉर्डर की उपलब्धता, फर्नीचर, पेयजल हेतु स्वच्छ पानी, पहुंच मार्ग, बालक-बालिकाओं हेतु प्रथक-प्रथक शौचालय, परीक्षार्थियों हेतु पर्याप्त मात्रा में कक्षों की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युतीकरण के अतिरिक्त इनवर्टर, जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था, परीक्षा केंद्र पर डबल लॉक,स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम में कम से कम 02 अलमीरा की उपलब्धता, जो सी.सी.टी.वी. कैमरे की जद में हो, को विशेष रूप से देखें, किसी भी परीक्षा केंद्र में विद्यालय प्रबंधन का निवास स्थान न हो, सभी मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाए, किसी भी दशा में असुरक्षित, अद्योमानक, मूल-भूत सुविधाओं की शत-प्रतिशत उपलब्धता के बिना किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र न बनाया जाए।
13 सरकारी अधिकारियों के 63 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी !
श्री सिंह ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि परीक्षा केन्द्रों की संस्तुति करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र बनने वाला विद्यालय पूर्व की परीक्षाओं में नकल के लिए बदनाम न रहा हो, विद्यालय किसी वर्ष डिबार न हुआ हो, विद्यालय राजनीति का अड्डा न हो, विद्यालय परिसर में प्रबंधक का निवास न हो, ऐसे विद्यालयों को किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए संस्तुति न करें। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची में शामिल 99 विद्यालयों का गहनता से निरीक्षण करें इसमें 70 विद्यालय गत वर्ष भी परीक्षा केंद्र रहे हैं, 29 नए विद्यालयों को इस बार सूची में शामिल किया गया है, नये बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित करते हुए कहा की परीक्षा केन्द्रों की जांच हेतु उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में संबंधित तहसील के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक, क्षेत्राधिकारी अथवा प्रभारी निरीक्षक के अलावा 01-01 अभियंता, तहसीलदार की तत्काल कमेटी नामित कराकर जांच करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार जनपद में 29 नए विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें तहसील मैनपुरी के 04, करहल के 06, भोगांव के 09. घिरोर के 04 एवं तहसील किशनी कुरावली के 03-03 विद्यालय नये परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 72 विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा अपने विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किए हैं, जिसमें तहसील मैनपुरी के 22. भोगांव के 13, किशनी के 14, घिरोर के 05, कुरावली के 06, करहल के 12 विद्यालय शामिल है, इन विद्यालयों की भी जांच कराई जानी है।
लखीमपुर खीरी में थाना प्रभारी ने कर दिया कमाल !
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोगांव, किशनी, कुरावली, घिरोर अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, गोपाल शर्मा, योगेन्द्र त्रिपाठी, राम नारायण, राजकुमार, उपायुक्त एन.आर.एल. एम. शौकत अली, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।