बडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

अध्यापकों की कमी के चलते विद्यालय के गेट पर ताला

रोहतक । अध्यापकों (gate lock) की कमी को पूरा करने की पहले भी मांग जाती रही , लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं मानी छात्राएं परेशान हैं। पढ़ाई को बाधित होता देख छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ (gate lock) दिया और पूरा स्टाफ भी स्कूल के बाहर रहा। ट्रांसफर ड्राइव से पहले निंदाना स्कूल में अंग्रेजी अध्यापक की कमी थी। ट्रांसफर ड्राइव के बाद अंग्रेजी का अध्यापक आ गया, लेकिन 4 अध्यापकों की कमी विद्यार्थियों के सामने खड़ी हो गई।

विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की चिंता भी सता रही है। प्रिंसिपल, 6 PGT अध्यापक व 3 TGT अध्यापक हैं। 4 अध्यापकों की कमी है। छठी से 8वीं तक की छात्राओं को पढ़ाने के लिए न तो विज्ञान का अध्यापक है और न ही गणित का। कक्षाओं में जियोग्राफी व साइंस विषय के अध्यापक की कमी है। अध्यापकों का ट्रांसफर होने के बाद हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button