राज्य

बीआरसी मानियावाला पर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ

अफजलगढ़-  बीआरसी मानियावाला पर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली व एआरपी सुरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया गया। गांव मानियावाला में बीआरसी कार्यालय पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का हक है। अभिभावक बच्चों को स्कूल ज़रूर भेजें। इस अपील के साथ स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली व एआरपी सुरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एआरपी सुरेंद्र कुमार ने बताया की शनिवार को नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने पर स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया जिसके तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बीआरसी से शुरू होकर गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई बीआरसी पर आकर सम्पन्न हुई।

रैली में शिक्षकों ने अभिभावको से 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। साथ ही बीइओ अफजलगढ़ ने उपस्थित शिक्षकों एवम छात्र/ छात्राओ को संचारी रोगों से बचाव के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत मे ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली एवम बीइओ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्राथमिक विधालय मानियावाला के बच्चो को निःशुल्क पुस्तक वितरण किया। पुस्तके मिलने पर बच्चे प्रफुल्लित दिखाई दिए। इस अवसर पर संदीप कुमार के आलावा जितेंद्र कुमार, प्रधान पति मानियावाला तसव्वुर कुरैशी, सचिन इरफान मंसूरी, ने दीपक कुमार, मनोज कुमार,लव कुमार, राकेश सिंह,विजय लता,अंशु आर्य,प्राची राजपूत,नेहा चौहान, पूनम रानी,नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button