अनुसूचित जाति के युवक को मारपीट कर किया गंभीर घायल,पुलिस ने पाँच नामजद व एक दर्जन के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

किशनी,किशनी नगर के मोहल्ला गढ़ी निवासी विकास जाटव उर्फ शेरा पुत्र प्रताप जाटव की तहरीर पर पुलिस ने 5 नामजद तथा एक दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ अनुसूचितजाति की धारा मे रिपोर्ट दर्ज केआर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज
नगर निवासी विकास के अनुसार वो अपने दोस्त प्रदीप कुमार निवासी उदयपुर कला की बाइक पर बैठ कर किसी कार्य से रामनगर तिराहे पर गया था। साथ गया दोस्त प्रदीप का उसके रिश्तेदार का फोन पर बिवाद हो गया था। उन लोगो ने फोन पर जान से मरने की धमकी देते हुये किशनी आ कर देख लेने की बात कही थी। वही लोग प्रदीप को मरने के लिए एक राया हो कर विमलेश पुत्र जगन्नाथ, इंद्रजीत पुत्र कमलेश, अजित पुत्र राधे श्याम निवासी पदमपुर, राजू, संजु पुत्रगाण गोविंद यादव निस्वसि खानपुर एक दर्जन अज्ञात साथियो के साथ चार पहिया वाहन पर सवार हो कर आए थे। उपरोक्त ने बाइक के आंगे गाड़ी लगाकर रोक लिया ओर लाठी डाँडो, होकियों से मेरे व दोस्त प्रदीप पर जान लेवा हमला केआर दिया। जिससे प्रदीप अपना बचाव करते हुये भाग गया। उपरोक्त ने लाठीदंडों से मारपीट कर मुझे गंभीर घायल कर दिया। पुलिस ने विकास की तहरीर पर बिभिन्न धाराओ मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।