main slideअपराध

फिल्मों जैसा सीन, तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से हुई मौत !

बॉलीवुड की फिल्मों में आपने कई बार देखा होगा कि जब किसी आरोपी या संदिग्ध को पुलिस पकड़कर थाने लाती है तो कैसे आखिरी मौके पर वह फरार होने की कोशिश करता है और फिर हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठता है. दिल्ली के सिविल लाइन थाने में शुक्रवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. अंतर सिर्फ इतना रहा कि इस बार आरोपी को एक एक मामूली शिकायत के बाद पकड़ा गया था लेकिन उसका अंजाम किसी खतरनाक मुजरिम जैसा हुआ.

ऑटो चालक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई , फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.

शुक्रवार को लगभग 11.15 बजे, 40 साल की एक महिला सिविल लाइन पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस के मुताबिक वह बहुत परेशान और डरी हुई थी. उसने पुलिस को बताया कि एक ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और दुर्व्यवहार किया. साथ ही पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ऑटो चालक अभी भी सिविल लाइन मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है. जिसके बाद ड्यूटी अधिकारी ने एसआई रमेश को दो कॉन्सटेबल के साथ को पीड़ित महिला की मदद के लिए उसके साथ जाने को कहा. पुलिसकर्मी जब पीड़िता के साथ विधानसभा मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो ऑटो चालक वह नशे की अवस्था में मिला. पुलिसकर्मी, ऑटो चालक को अपने साथ पुलिस स्टेशन चलने ले आए.

road accident
                                                                     road accident

बताया जा रहा है कि पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पार्किंग में ऑटो चालक का पीड़िता के साथ फिर झगड़ा हो गया. बहसा बहसी के बीच आरोपी ऑटो चालक पुलिस स्टेशन से फरार होने लगा. इसी दौरान एक अंजान वाहन वहां से तेज रफ्तार से गुजर रहा था, जिसकी चपेट में आने से ऑटो चालक की मौत हो गई. ऑटो चालक की पहचान 22 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है जोकि मजनू का टीला का निवासी है. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. घटना को लेकर राहुल के परिजनों ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है.

जेक सुलिवन और निकोलाई पेत्रुशेवबीच हुई खुफि‍या बैठ

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button