प्राथमिक विद्यालय नगला झील में एम डी एम के नाम हो रहा घोटाला,न ही बच्चों को फल वितरण किया जा न ही दूध,शिक्षामित्र व आंगनवाड़ी के सहारे चल रहा है स्कूल
घिरोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड घिरोर के ग्राम नगला झील के प्राइमरी पाठशाला में सरकार की योजनाओं को पलिता लगाते अध्यापक आपको बतादे की नगला झील में प्राइमरी पाठशाला की हालत बहुत ही दयनीय है बच्चो को दोपहर के खाने में दिया जाने बाला एम डी एम महीनो के हिसाब से नहीं बना तथा बच्चो को मीनू के अनुसार दिये जाने बाले फल भी नहीं मिलते ज़ब बच्चों से पूछा गया तो पता चला की महीनो के हिसाब से भोजन नहीं मिला और तो और स्कूल परिसर में होली रखी हुई मिली ज़ब की किसी भी सरकारी स्कूल में इस तरह का नजारा नहीं मिला तथा शौचालय की स्थिति बहुत ही दयनीय है शौचालय बिल्कुल खराब पड़े हुए है|
घिरोर के नगला बगिया खलियान में लगी आग,दो दमकल की गाड़ी रात से बुझाने का प्रयास में लगी अभी तक आग लगी हुई है
सरकार की मंशा के अनुरूप स्कूलों का मिशन काया कल्प के अनुसार सभी स्कूलों को सुविधा देने का काम किया जा रहा है |लेकिन इस स्कूल की हालत बहुत ही दयनीय है| स्कूल में 50 बच्चे पंजीकृत है लेकिन मोके पर 20 बच्चे ही पाए गये स्कूल को सिर्फ़ शिक्षामित्र पिंकी, व आंगनवाड़ी अनीता चौहान ही चलाती मिली ज़ब की स्कूल स्कूल में चार अध्यापकों की तैनाती है शह अध्यापक रघुराज सिंह, व शिक्षामित्र अंशु स्कूल में अनुपस्थित पाए गये सरकार की मंशा के अनुरूप प्राइमरी स्कूलों को हाई टेक बनाया जा रहा है लेकिन यहां के कर्मचारी स्कूल की हालत खराब किये है ज़ब इंचार्ज मास्टर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बच्चो को ही झूठा बता दिया की बच्चे झूठ बोल रहे है सरकार कोरोडो रूपये खर्चा बच्चों की पढ़ाई के ऊपर खर्च कर रहीं है लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही सरकार को पलिता लगा रहे है|