
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
एक हफ्ते से कोई कार्य नहीं हो पाया काम करने वाला स्टॉप बना आलसी
बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को एंट्री व पैसे निकालने के लिए घंटों करना पड़ता है इंतजार
~~~~~~
बिहारीगढ़ सहारनपुर
~~~~~~
जिला सहारनपुर के बिहारीगढ़ की एसबीआई शाखा इन दिनों शोपीस का काम कर रही है यहां पर मैनेजर परवीन कश्यप तैनात हैं कोई भी बैंक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं करता है कई बार तो उपभोक्ताओं को पासबुक एंट्री व पैसे निकालने के लिए चक्कर लगवाए जाते हैं यहां तक की बैंक कर्मचारियों का उपभोक्ताओं के साथ व्यवहारिक संबंध अच्छा नहीं होता बल्कि उपभोक्ताओं को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ बैंक कर्मचारी तो केवल बैंक की कुर्सी पर बैठकर अपना समय व्यतीत करते हैं बल्कि यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि बैंक कर्मचारी को काम करना ही नहीं आता या फिर कार्य का अनुभव उनके पास नहीं है इस बैंक में हमेशा कोई ना कोई समस्या बनी रहती है चाहे वह कनेक्टिविटी की हो या फिर स्टाफ के कम होने की लेकिन हर हाल में नुकसान तो केवल उपभोक्ताओं का ही होता है उपभोक्ताओं के समय का किसी को कोई ध्यान नहीं रहता !