राज्य

सतपुड़ा(Satpura) भवन में लगी आग बेकाबू

भोपाल. मध्‍यप्रदेश की राजधानी में सचिवालय के सामने सरकारी सतपुड़ा (Satpura) भवन में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लगी आग भीषण होकर छठी मंजिल तक जा पहुंची है तक भोपाल और आसपाससे बुलाई गईं दमकलें जब आग पर काबू नहीं पा सकीं तो मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी देते हुए मदद की मांग की है. ऐसा बताया जा रहा है कि रात में ही एयरफोर्स के हेलिकाप्‍टरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सकेगा. गनीमत रही कि समय रहते भवन खाली करा लिया गया और इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना के बारे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्‍लास्‍ट के बाद फैली. मुख्‍यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए 4 सदस्‍यीय कमेटी बनाई है. जानकारी के अनुसार सतपुड़ा भवन में करीब 30-35 एसी कंप्रेसर में ब्‍लास्‍ट हुए और आग लगातार फैलती चली गई. इस भवन में सरकारी के कई विभागों के दफ्तर, संचालनालय और कार्यालय हैं. इनमें रखी गईं फाइले, पुराने दस्‍तावेज, रिकॉर्ड आदि जलकर राख हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल और दमकल कर्मियों को बुलाया गया था.

भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा
रक्षा मंत्री के निर्देश पर सोमवार रात को AN 32 विमान और MI 15 हेलीकाप्टर भोपाल पहुचेंगे. AN 52 और MI 15 बकेट के द्वारा सतपुड़ा भवन में ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करेंगे; भोपाल एयरपोर्ट रात भर खुला रहेगा.

भारी धुएं के कारण अंदर नहीं जा सके दमकलकर्मी
जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि लगभग 22 दमकल और 30 से 40 टैंकर आग बुझाने के अभियान में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आग फैल गई क्योंकि इमारत में कई फाइलें जमा हैं और भारी धुएं के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सकते. सिंह ने कहा कि आग का दायरा बहुत अधिक होता है लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, “प्रथम दृष्टया सूचना के अनुसार और मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगी और हवा के कारण अन्य मंजिलों तक फैल गई.”

आदिवासी कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के फर्नीचर और दस्तावेज हुए राख
भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रमेश नील ने कहा कि आग तेजी से फैली. उन्होंने कहा, ” प्रथम दृष्टया फर्नीचर और दस्तावेज आग में नष्ट हुए हैं.” सीएमओ ने कहा कि समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रधान सचिव (शहरी प्रशासन), प्रधान सचिव (लोक निर्माण विभाग) और अतिरिक्त महानिदेशक (अग्नि) शामिल हैं. इस बीच, अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आरके सिंह ने कहा कि आग ने इमारत के अंदर स्थित आदिवासी कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के फर्नीचर और दस्तावेजों को अपनी चपेट में ले लिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button