सतपाल महाराज ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

कहा-स्टेशन पर पुराने हवाई जहाज और इंजन भी रखे जाएं
ऋषिकेश। सिंचाई, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को ऋषिकेश में बने योग नगरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा योजना ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह रेलवे निगम व एयरफोर्स से आवेदन करेंगे कि योग नगरी रेलवे स्टेशन पर पुराने रेलवे के इंजन तथा एक पुराना हवाई जहाज भी म्यूजियम के रूप में स्थापित करें। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय की सतपाल महाराज ने लगभग तीन दशक पूर्व कांग्रेस शासन के दौरान ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन बिछाए जाने का सपना देखते हुए पुराने रेलवे स्टेशन पर सर्वे करवाए जाने का शिलान्यास भी किया था। इस पर लगभग 25 करोड़ रुपये की धनराशि केंद्र सरकार द्वारा खर्च भी की गई थी। इसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस सपने को साकार करते हुए ऋषिकेश में पहला योग नगरी ऋषिकेश के नाम से रेलवे स्टेशन का निर्माण करवाया गया है। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग मार्ग पर लगभग 125 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाने के साथ 12 रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। सतपाल महाराज के साथ पूर्व मंत्री अमृता रावत, उनकी बहू आराध्य के अतिरिक्त जनसंपर्क सचिव पंकज भट्ट, उद्योगपति बच्चन पोखरियाल, संदीप गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र पंवार के अतिरिक्त रेलवे निगम के अधिकारी भी मौजूद थे।