main slideउत्तर प्रदेश

सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा मेरठ प्रांत का आयोजन किया गया !

शामली – शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा मेरठ प्रांत का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा अष्टम के 28 तथा कक्षा पंचम के 13 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को परीक्षा से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सैनी ने बताया कि सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष प्रांतीय स्तर पर प्रतिवर्ष नेहरू नगर गाजियाबाद केंद्रीय कार्यालय से किया जाता है।

इस परीक्षा में कक्षा पंचम तथा कक्षा अष्टम के छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करने का अवसर दिया जाता है। इस प्रांतीय परीक्षा को संपन्न कराने में जन शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चरण पाल सिंह केंद्र प्रभारी रहे। उन्होने बताया कि इस परीक्षा का परिणाम मई माह में घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में हिंदी विज्ञान सामान्य ज्ञान गणित अंग्रेजी विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर आशीष जैन, सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे।

नगर पालिका अधिकारियों की शिथिलता के चलते नागरिक परेशान हाल !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button