राज्य

संजय राउत ( Sanjay Raut )को धमकी देने के मामले का पर्दाफाश

मुंबई. पुलिस ने शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) को धमकी देने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि मयूर शिंदे नाम के एक एनसीपी कार्यकर्ता ने राउत की सुरक्षा बढ़ाने की ये साजिश रची थी. मयूर शिंदे का आपराधिक रिकॉर्ड है. मयूर शिंदे का संबंध संजय राउत के भाई सुनील राउत से बताया जा रहा है. शिंदे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है. जब से महाराष्ट्र में बीजेपी- एकनाथ शिंदे सरकार सत्ता में आई है, एमपी संजय राउत का पुलिस सुरक्षा कवर कम हो गया है. इन गिरफ्तारियों के बाद बीजेपी और मनसे ने संजय राउत की आलोचना की और मांग की कि पुलिस को साजिश में उनकी भूमिका की जांच करनी चाहिए.

पिछले हफ्ते संजय राउत ने एनसीपी के चीफ शरद पवार को धमकी दिए जाने के दिन ही एक शिकायत दर्ज कराई थी. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक इस शिकायत में कहा गया कि एक अज्ञात कॉलर ने राउत को धमकी दी थी कि अगर वह निजी रूप से उससे बात नहीं करेंगे, तो उन्हें गोली मार दी जाएगी. फोन करने वाले ने यह भी मांग की कि राउत एक महीने के भीतर अपने ‘सुबह के लाउडस्पीकर’ (जिसका मतलब है कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस) बंद कर दें, ऐसा न करने पर उन पर गोलियां बरसाई जाएंगी. वहीं अब पुलिस की जांच में पता चला कि राउत भाइयों को फोन करने वाले दोनों लोगों ने शराब के नशे में ऐसा किया था. कांजुरमार्ग पुलिस ने इस मामले में एक ऑटो चालक रिजवान अंसारी (26) और शाहिद अंसारी नामक एक इंटीरियर डिजाइनर को फोन करने का जिम्मेदार पाया था.

पुलिस ने बाद में उन्हें दो अन्य संदिग्धों- आकाश पटेल नाम के एक अन्य ऑटो चालक और धारावी के मुन्ना मोहम्मद मुस्ताक शेख के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उन्होंने मयूर शिंदे नाम के एक एनसीपी कार्यकर्ता का नाम लिया, जो कथित तौर पर राउत के भाई को जानता था. एक अधिकारी ने कहा कि मयूर शिंदे के ऊपर कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कथित तौर पर उसने इन लोगों को राउत को धमकी देने के लिए कहा. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस खुलासे के बाद बीजेपी विधायक नितेश राणे ने संजय राउत पर निशाना साधा और ज्यादा पुलिस सुरक्षा हासिल करने के लिए कथित रूप से गुप्त तरीकों का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि संजय राउत के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि धमकी की शिकायतें गृह विभाग और इसे संभालने वाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बदनाम करने का जानबूझकर की गई कोशिश है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button