मुंबई। Sanjay Raut : हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने में जुटी भाजपा और मनसे… शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे भाजपा का हाथ है, वे राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में सुबह-सुबह आरती की जाती है और लोग अक्सर लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्हें सुनते हैं, क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है।
Sanjay Raut : हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रही भाजपा
अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सके। औरंगाबाद पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के विरुद्ध दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। उन्होंने एक मई को औरंगाबाद में हुई रैली में चेतावनी दी थी कि यदि चार मई से लाउडस्पीकर पर अजान की आवाज सुनाई पड़ी तो पूरे राज्य में मस्जिदों के सामने दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
BJP’s claim : बंगाल में चुनाव बाद हिंसा में 60 लोगों ने गंवाई जान? जाने पूरी खबर
इधर, सांगली जिले की एक अदालत ने 14 साल पुराने मामले में राज ठाकरे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ सकती है। दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में मंगलवार को औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस थाने में राज ठाकरे के खिलाफ आइपीसी व महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित राज ठाकरे के घर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
French company Naval Group : नेवल ग्रुप पी-751 भारत की परियोजना से पीछे हटा फ्रांस, जाने पूरी खबर
इससे पहले पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ ने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा-149 (संज्ञेय अपराधों को रोकना) के तहत 13,000 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह नोटिस राज ठाकरे को भी भेजी गई है। सतर्कता बरते हुए मुंबई पुलिस ने मनसे कार्यालय से लाउडस्पीकर जब्त कर पार्टी की चांदीवली इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भानुशाली और अन्य को हिरासत में लिया है।
Armed Security : देश में 777 महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को मिल रहा है सर्वोच्च सुरक्षा कवर?
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ पूरे देश में इस तरह के केस दर्ज किए जाते हैं। यह कोई बड़ी बात नहीं है। राज ठाकरे द्वारा औरंगाबाद की रैली में दी गई चेतावनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यहां उद्धव ठाकरे की सरकार है। यहां चेतावनी की राजनीति नहीं चल सकती।
Sanjay Raut : यहां सिर्फ ठाकरे सरकार का आदेश चलेगा।
मनसे के औरंगाबाद प्रमुख सुमित खांबेकर ने कहा कि उनके पार्टी प्रमुख (यानी राज ठाकरे) जो आदेश देंगे, उसका पालन किया जाएगा। लाउडस्पीकर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुंबई की 1,144 मस्जिदों में से 803 ने लाउडस्पीकर का उपयोग करने के लिए पुलिस की अनुमति प्राप्त कर ली है।