संजय राउत (Sanjay Raut)को राहुल गांधी से है बड़ी उम्मीद!

मुंबई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने रविवार को दावा किया है कि पिछले साल राहुल के नेतृत्व को एक नई आभा और चमक मिली. उन्होंने आगे कहा कि अगर यही रुझान साल 2023 में भी भी जारी रहा तो देश अगले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक बदलाव देख सकता है.
उम्मीद है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल होगी और अपने उद्देश्य को हासिल करेगी. उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 ने राहुल गांधी के नेतृत्व को एक नई चमक और आभा दी है.
संजय राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. राज्यसभा सदस्य ने आगे कहा कि राम मंदिर का मुद्दा सुलझा लिया गया है, इसलिए इस पर कोई वोट नहीं मांगा जा सकता है. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि ‘हमें संकीर्ण मानसिकता से दूर रहने की जरूरत है, लेकिन तथ्य यह है कि यह रवैया भारतीय जनता पार्टी के शासन में बढ़ा है.’
उन्होंने लव जिहाद के मामले को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि क्या ‘लव जिहाद’ के इस हथियार का इस्तेमाल चुनाव जीतने और हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है? क्या इसलिए हर जगह लव जिहाद का एंगल खोजा जा रहा है. पिछले महीने अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत और श्रद्धा वाकर की हत्या का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि ये ‘लव जिहाद’ के मामले नहीं थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी समुदाय या धर्म की किसी भी महिला पर अत्याचार नहीं होना चाहिए.