कन्नौज

संपूर्ण जगत कल्याण सोसाइटी जिला स्तरीय मीटिंग हुई संपन्न

रामजीलाल गोस्वामी
( ब्यूरो प्रमुख)मैनपुरी,सम्पूर्ण जगत कल्याण सोसाइटी ( N G O) की मासिक बैठक मैनपुरी के किशनी तहसील के ग्राम अरसारा में जिलाध्यक्ष अमित गोस्वामी के व्दारा आयोजित की गई, जिस बैठक में NGO के विस्तार व प्रचार प्रसार करने पर विशेष चर्चा की गई l

विवाहित औरत को पीट कर निकला दिया घर से

उत्तर प्रदेश सचिव रामजी लाल गोस्वामी ( बरिष्ठ पत्रकार) ने कहा कि हमारा NGO शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण को बचाने के लिए काम कर रहा है इसी के साथ सरकार के व्दारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाने में पूर्ण योगदान भी करता है , गरीब और असहाय बच्चों को शिक्षा दिलाने तथा शिक्षा हेतु सामिग्री वितरण करना, एवं जगह जगह कोचिंग व्यवस्था करना आपातकालीन लोगों को सुविधा प्रदान करता है, स्वास्थ्य के प्रति जगह जगह कैम्प लगा कर दवाइयाँ वितरण करना, तथा पर्यावरण को बचाने के लिए NGO की टीम गठित कर गाँव में जगह जगह बृक्षारोपण का कार्य अभियान चला कर जोरों से चल रहा है, NGO के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी मनीष गिरि जी के आदेशानुसार कोरोना काल समय में लोगों को घर घर भोजन सामग्री पहुचाने का काम एक विशाल पैमाने पर किया गया था, आगरा मण्डल प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि सभी लोग एक हो कर भाईचारा बनाये रखे, तथा एकजुट होकर NGO को ऊचाई तक पहुचाने में योगदान करे, ताकि आप अच्छे समाजसेवी बन सके, जिलाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा ज्यादा से ज्यादा लोग NGO से जुड़े और सदस्यता ले,
बैठक का संचालन NGO के बरिष्ठ उपाध्यक्ष बसन्त कुमार गोस्वामी ने किया तथा बैठक की अध्यक्षता श्री रामशकर तिवारी ने की, NGO को नई दिशा देने के लिए विचार प्रकट किये, आये हुए लोगों को आशीर्वाद प्रदान किया, उन्होंने कहा आगामी 1 नवम्बर से रामलीला का आयोजन होना है उसमें भाग लेने के लिए सभी से अपील की l
इस मौके पर बैठक में कुलदीप जिलाउपाध्यक्ष, आगरा मंडल प्रभारी अभिनेन्द्र कुमार पाल, गौरव गोस्वामी, धर्मेंद्र कुमार गोस्वामी, अर्जुन सिंह बरिष्ठ जिला सचिव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मीना शाक्य ( एडवोकेट) सहित तमाम लोगों ने भाग लिया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button