जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं – सामंथा प्रभु

साउथ अभिनेत्री स्टार सामंथा रुथ प्रभु अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में उनके एक गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की खबर सामने आई थीं, जिसको लेकर अभिनेत्री काफी चर्चा में आई थीं। हालांकि, बाद में उनकी टीम ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। इसी बीच अब एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में सामने आई खबरों के मुताबिक नागा चैतन्य से अलग होने के बाद अब एक्ट्रेस ने आगे बढ़ने का फैसला किया है।
बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर दूर सामंथा ने फिलहाल इंटरनेट से अपनी दूरी बरकरार रखी है। इतना ही नहीं वह कुछ समय से पब्लिकली भी कहीं नजर नहीं आई हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने जुड़ी एक और खबर ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा दूसरी शादी की तैयारी में हैं। खबर के मुताबिक अदाकारा अपना अतीत भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। एक्ट्रेस के इस मुश्किल समय में उनका एक करीबी इसमें उनकी मदद कर रहा है।
सामंथा रुथ प्रभु – रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि अदाकारा के गुरु, सद्गुरु जगदीश वासुदेव ने उन्हें आगे बढ़ते हुए दूसरी शादी की सलाह दी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उनकी यह सलाह मान भी ली है। अपने अतीत को भुलाने के लिए सदगुरु लगातार अभिनेत्री को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि एक्ट्रेस जीवन में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है।
सामंथा ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, क्या खराब सेहत है इसकी वजह! –
गौरतलब है कि हाल ही में आईं रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि अभिनेत्री ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित है। साथ ही, यह भी कहा जा रहा था कि अभिनेत्री विदेश में अपनी इस बीमारी का इलाज करवाने गई हैं। इतना ही नहीं, यह भी कहा जा रहा था कि अपनी तबीयत की वजह से सामंथा ने फिल्म खुशी के अगले शेड्यूल की शूटिंग को भी पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि, बाद में अब इन सब खबरों पर अभिनेत्री की टीम ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे खारिज कर दिया था।