उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में एक साथ दिखे सपा के कई बड़े दिग्गज नेता !

इटावा – ज्यों ज्यों नगर पालिका का त्रिकोणीय चुनाव अपने शबाब पर आता जा रहा है सभी पार्टियों के चुनाव कार्यालयों पर लगातार दिनों दिन रौनक बढ़ती ही जा रही है। आज इसी क्रम में शहर में समाजवादी पार्टी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में आज सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के समर्थन में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मंच से अपने पार्टी के कार्यकर्ताओ और वोटरो से ज्योति गुप्ता पत्नी संटू गुप्ता को वोट देने की अपील करते नजर आए। पार्टी के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि, यह निकाय चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्यों कि हमे इसी से आने वाले भविष्य का अंदाजा भी लग जायेगा और अब खुशी की बात यह है

अब हमारे इंतजार का समय 2027 का नही बल्कि 2024 का ही शेष रह गया है विश्वास रखिए हम 2024 में ही दिल्ली जीतने जा रहे है कहकर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी जब भी पूर्ण सत्ता में होता है तो उसे सत्ता का घमंड आ ही जाता है। उन्होंने कहा कि,मैं ज्यादा कुछ नही कहूंगा क्यूं कि ज्यादा कहा तो शायद मुझे भी दूसरों की तरह ही जेल भेज दिया जायेगा। लेकिन आज मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि जो भी आज हमे धमकी दे रहे है वे यह भी समझ लें कि सत्ता कभी न कभी पलटती जरूर है। हम समाजवादी लोग डरने वालों में से नही है।

सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता को प्रो0 रामगोपाल और शिवपाल ने दिया जीत का आशीर्वाद

समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि, यूपी में एक गांव तो छोड़िए किसी मोहल्ले का विकास भाजपा नहीं कर सकती। भाजपा ने कोई विकास किया ही नही बल्कि समाज में केवल भ्रष्टाचार बढ़ाने का ही कार्य किया है । हमने लोगों को नौकरियां दी हैं और उन्होंने नौकरियां छीन ली। हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार ने यूपी में चौतरफा विकास किया है । जो यूपी में एक्सप्रेस वे के रूप में दिखाई दे रहा है। आज में आप सभी से यही कहने आया हूं कि पार्टी की प्रत्याशी की जीत के लिए सभी समाजवादी कार्यकर्ता अब एक हो ही जाइए।

सपा नेता आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने हमेशा गरीबों का साथ दिया है लेकिन अब पार्टी का साथ देने का समय आ गया है। उन्होंने भी वोट की अपील की। वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चौबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बेहतर प्रत्याशी को चुना है अब आपको तब तक मेहनत करना है जब तक कि हमे मेहनत का फल न मिल जाए।  नेता व पूर्व चेयरमैन जहीर अहमद अंसारी ने कहा कि,आपका एक एक वोट साइकिल के निशान पर ही जाना चाहिए उन्होंने एक शेर पढ़ा कि – सफर में मुश्किल जब जब आए तो हिम्मत और बढ़ती जाती है। पूर्व चेयरमैन व सपा नेता फुरकान अहमद ने कहा कि आज बीजेपी पार्टी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह सिर्फ हमारी समाजवादी पार्टी ही दे रही है हम बेहद मजबूत है लेकिन अब हम सभी को इस चुनाव में एक जुट होकर और भी मजबूती से अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है।

वरिष्ठ सपा नेता के पी सिंह चौहान ने कहा कि इटावा में संटू गुप्ता के साथ हर एक वर्ग का वोट जुड़ा है और वे जीत भी रहे है समाज के हर एक वर्ग का वोट उन्हे मिल रहा है। उन्होंने भी ज्योति गुप्ता को जिताने की अपील की सपा नेता मो0 अल्ताफ ने कहा कि, अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है में कहना चाहता हूं किसी के बहकावे में न आएं और समाजवादी पार्टी को ही वोट करें । सपा नेता फिरोज अंसारी ने कहा कि, समाज में यह भ्रम फैलाया जा रहा है

कि मुस्लिम समाज बंट गया है वह बिल्कुल गलत बात है हम सभी पार्टी के प्रत्याशी के साथ ही है। पूर्व सांसद सपा नेता प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि, समाजवादी पार्टी पुरानी पार्टी है। हम सभी को पार्टी में विश्वास बनाए रखना होगा।

सपा विधायक भरथना राघवेंद्र गौतम ने कहा कि आज सोचने का समय नही है अब वोट डालने का समय नजदीक आ रहा है इसलिए पूरी ताकत के साथ एक जुट होकर अब ज्योति गुप्ता को इस चुनाव में जीत दिलाना है। कार्यक्रम में अध्यक्षता राम प्रसाद सविता ने की।

उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ अजंट सिंह,आदित्य यादव,राघवेंद्र गौतम,जहीर अहमद अंसारी, फुरकान अहमद, राम प्रसाद सविता,उत्तम प्रजापति,सतीश चौबे, केपी सिंह चौहान,गोपाल यादव,अनवार पहलवान,शमी कुरैशी,आशीष पटेल,आशीष राजपूत,चंदन सिंह बघेल सहित कई अन्य सपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन इटावा सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button