उत्तर प्रदेश

तिरंगा वितरण अभियान की शुरुआत करेगी समाजवादी पार्टी

कन्नौज । कन्नौज जिले (tricolor distribution) से समाजवादी पार्टी भी तिरंगा वितरण (tricolor distribution) अभियान की शुरुआत करेगी। यहां नौ अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचेंगे और ग्रामीणों को तिरंगा देकर अभियान की शुरुआत करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेता व तिर्वा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रहे अनिल पाल ने तैयारियों का जायजा लिया।

पार्टी नेता के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखाई देने लगा।समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार नौ अगस्त को 12:30 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए कन्नौज के ठठिया कट पर पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला झउआ गांव जाएगा।

जहां वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और ग्रामीणों को तिरंगा देकर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी भी शरीक होगी।

जहां हर घर तिरंगा अभियान और पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। ग्रामीणों को वह एलईडी बल्ब भी प्रदान करेंगे। करीब एक घण्टे के कार्यक्रम के बाद वह दो बजे क्षेत्र के ही जवाहरपुरवा गांव जाएंगे। 3:15 बजे वह तिर्वा निवासी दिलीप सैनी के आवास पर जाएंगे। जहां वह उनके मृतक बेटे आयुष सैनी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button