पुलिस बिभाग के जाबाज शेरों के साहस को सलाम

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
पुलिस बिभाग को भले ही लोग बदनाम करने में पीछे नहीं रहते परन्तु जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने व अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के दिलों में अपना स्थान बनाने में व विभागीय नियमों का अनुसरण करते हुए सदैव हर समय सेवा के लिए तत्पर रहने में इन तीन जाबाजों के जज्बे को वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार सलाम करता है कोरोना महामारी के महाभयानक संकट की घड़ी में पुलिस बिभाग की शान में चार चांद लगाते हुए इन तीन जाबाजों की मानवीयता पूर्ण कार्यशैली व विभागीय अधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन कराने हेतु हर समय तत्परता दिखाने में इनका विशेष स्थान है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व्दारा लखपत सिंह बुटोला को कोरोना वारियर्स से सम्मानित किया गया वहीं सराहनीय सेवा सम्मान से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कमल मोहन भंडारी को सम्मानित किया दूसरी ओर गरीब असहाय लोगों को भोजन व राशन वितरण में खुद भूखे प्यासे रहकर राष्ट्र प्रेम का अनूठा उदारहरण पेश करने में कोर्ट चौकी इंचार्ज दिलबर सिंह कंडारी के विषय योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता इस महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार हरिव्दार उत्तराखंड के स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व उत्तराखंड प्रभारी गुलफाम अली द्वारा लखपत सिंह बुटोला सिडकुल थानाध्यक्ष व दिलवर कण्डारी जी को कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया गया तथा कमल मोहन भंडारी जैसे कर्तव्यनिष्ठ साहसी जाबाजों के जज्बे को वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार सलाम( नमन) करता है ! अपने घर परिवार रिस्तेदारों की परवाह ना करते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले ऐसे योद्धा सम्मान के पात्र होते हैं जनता सदैव ऐसे कर्तव्यनिष्ठ राष्ट्र के कर्मयोगी सपूतों की सराहना करती है!