main slideराज्य

नमक, रिफाइंड आयल, साबुत, चने का वितरण 25 से 31 अगस्त के मध्य निःशुल्क किया जाएगा !

मैनपुरी 24 अगस्त, 2022- जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद उ.प्र. शासन के पत्र के क्रम में समस्त राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तगर्त माह जुलाई-22 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूं एवं चावल) तथा माह जून-22 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, सोयाबीन रिफाइंड आयल, साबुत चने का वितरण माह अगस्त-22 में दि. 25 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य निःशुल्क किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि माह अगस्त-22 में दि. 25 अगस्त से 31 अगस्त तक वितरित होने वाली आवश्यक वस्तुओं का वितरण अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 14 किग्रा गेहूं प्रति कार्ड 02 रू. प्रति किग्रा. की दर से एवं 21 किग्रा। चावल प्रतिकार्ड 03 रू. प्रति किग्रा. की दर से उपलब्ध कराया जाएगा। अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 01 किग्रा. आयोडाइज्ड नमक, 01 लीटर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, 01 किग्रा. साबुत चना निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला अधिकारी ने बताया कि पात्र गृहस्थ राशन कार्ड धारकों को 02 किग्रा गेहूं प्रति यूनिट 02 रू. प्रति कि.ग्रा. की दर से एवं 03 किग्रा.चावल प्रति यूनिट 03 रू. प्रति किग्रा. की दर से मिलेगा जबकि 01 किग्रा। आयोडाइज्ड नमक, 01 लीटर रिफाइंड सोयाबीन आयल, 01 किग्रा. साबुत चना प्रति कार्ड निःशुल्क मिलेगा। उन्होंने राशन कार्ड धारकों से कहा है कि नैफेड द्वारा आपूतिर्त आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइंड सोयाबीन ऑयल तीनों वस्तुओं का राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क किया जाएगा।

ऐसे राशन कार्ड धारक जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं करा पाते हैं। उन्हें दि. 31 अगस्त को ओ.टी.पी. वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस माध्यम उचित दर की दुकानें प्रत्येक दिन प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वह खाद्यान्न प्राप्त करते समय कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button