सिरसा में आग से तबाह किसानों के लिए मुआवजे की मांग, सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र
सिरसा -: (21 अपै्रल) -: सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर सिरसा जिले में आग से तबाह हुए किसानों के लिए विशेष गिरदावरी और तत्काल मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को इस संकट से उबरने और खरीफ फसलों की बुआई के लिए सहायता की आवश्यकता है।
सैलजा ने पत्र में बताया कि कंवरपुरा, मोरीवाला, रसूलपुर, बुर्ज भंगू, साहुवाला, लुदेसर, रूपाणा, भंगू, ढाबा, सुचान और सिकंदरपुर सहित कई गांवों में आग लगने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के हवाले से कहा कि अधिकांश आग बिजली निगम की लापरवाही, विशेष रूप से ढीली और झुकी हुई बिजली लाइनों के कारण लगी। उन्होंने कंवरपुरा गांव में बिजली के तारों के कारण एक किसान की मौत का भी जिक्र किया।
सांसद ने मुख्यमंत्री से इन गांवों में तत्काल विशेष गिरदावरी कराने और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया, ताकि वे अपनी मेहनत और आजीविका की भरपाई कर सकें और खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी कर सकें। उन्होंने सरकार से किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेने और उन्हें राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया।
सिरसा में रेलवे सुधारों की मांग -:
कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी एक पत्र लिखकर सिरसा और आसपास के क्षेत्रों के लिए रेलवे सुधारों की मांग की है। उन्होंने सिरसा और कालांवाली रेलवे स्टेशनों के सुधार, बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव और बुर्जभंगू और भंगू गांवों को एनएच-9 से जोड़ने वाली सड़क पर अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग की है। उन्होंने सिरसा रेलवे स्टेशन के सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि स्थानीय लोग वाशिंग लाइन की मांग कर रहे हैं, जिससे अधिक ट्रेनों का संचालन संभव होगा। उन्होंने कालांवाली रेलवे स्टेशन के सामने बनी रेलवे दीवार से टाउन मार्केट, गुरुद्वारा और आसपास के घरों के रास्ते बंद होने की समस्या भी उठाई।
सांसद ने बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव का विरोध किया, जिससे छात्रों और कामकाजी लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बुर्जभंगू और भंगू गांवों को एनएच-9 से जोड़ने वाली सड़क पर अंडर ब्रिज के निर्माण की भी मांग की, जिससे लोगों को आठ किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग तय करने से बचाया जा सके।
नायब सूबेदार बलदेव सिंह की शहादत को नमन:
कुमारी सैलजा ने सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए नायब सूबेदार बलदेव सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि बलदेव सिंह का बलिदान देश की स्मृति में हमेशा रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।00