मनोरंजन

Sai Pallavi को मिला ‘जयकांत शिकरे’ का सपोर्ट !

साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस साई पल्लवी के कश्मीरी पंडितों  (Kashmiri Pandits) पर दिए बयान के बाद मचा बवाल अभी खत्म नहीं हुआ है. हालात इतने बिगड़ गए कि बीते दिनों साई पल्लवी (Sai Pallavi) को एक वीडियो जारी कर अपने स्टेटमेंट को लेकर सफाई देनी पड़ी गई. इस मामले पर बिल्कुल अकेली पड़ चुकीं एक्ट्रेस साई पल्लकी को अब फिल्मों के सबसे बड़े विलेन ‘जयकांत शिकरे’ का सपोर्ट मिल गया है. सोशल मीडिया पर साई पल्लवी का वीडियो वायरल होने के बाद सिंघम फेम एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने एक्ट्रेस का समर्थन किया और कहा कि हम सभी आपके साथ हैं.

‘जयकांत शिकरे’
                                                                                                                                                                    ‘जयकांत शिकरे’

साई पल्लवी ने क्या कहा था ?

आईएएनएस के मुताबिक अभिनेता प्रकाश राज उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अभिनेत्री साई पल्लवी के लिए समर्थन व्यक्त किया है, जिन्हें हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान एक सवाल के जवाब के एक हिस्से के बाद स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर डाले अपने स्पष्टीकरण में साई पल्लवी ने कहा, “हाल ही में एक साक्षात्कार में, मुझसे पूछा गया कि क्या मैं वामपंथी या दक्षिणपंथी का समर्थक था और मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं तटस्थ हूं और हमें इसकी आवश्यकता है. इससे पहले कि हम अपनी मान्यताओं के साथ खुद को पहचानें और उत्पीड़ितों को किसी भी कीमत पर संरक्षित करने की आवश्यकता है, इससे पहले कि हम अच्छे इंसान बनें.

Sai Pallavi को मिला ‘जयकांत शिकरे’ का सपोर्ट !

Sai Pallavi
Sai Pallavi

साई ने देखी है ‘द कश्मीर फाइल्स’

साई पल्लवी ने कहा, “साक्षात्कार में मैंने आगे दो संदर्भो का हवाला दिया, जिनका मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा और जिसने मुझे कई दिनों तक आघात पहुंचाया. वास्तव में, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद मुझे निर्देशक के साथ बात करने का अवसर मिला. यह तीन महीने पहले की बात है. मुझे याद है कि मैंने उनसे कहा था कि मैं उस समय लोगों की दुर्दशा को देखकर परेशान हो गई थी और जो मैं हूं, मैं नरसंहार जैसी त्रासदी और उससे प्रभावित लोगों की पीढ़ियों को कभी भी कम नहीं करूंगी.

सपोर्ट में आए दिग्गज एक्टर प्रकाश राज

“मैं कोविड के समय में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का समर्थन नहीं कर सकती. मुझे वह वीडियो देखना और कई दिनों तक परेशान रहना याद है. मेरा मानना है कि किसी भी रूप में हिंसा गलत है और नाम पर हिंसा किसी भी धर्म का बड़ा पाप है.” उनकी स्पष्ट व्याख्या ने अभिनेत्री को मशहूर हस्तियों सहित कई लोगों का समर्थन प्राप्त किया है. अभिनेता प्रकाश राज उन लोगों में शामिल थे जिन्होंने अभिनेत्री की बात का स्पष्ट समर्थन किया. अपने ट्वीट का हवाला देते हुए जिसमें उनका स्पष्टीकरण वीडियो था, प्रकाश राज ने ट्वीट किया, ‘मानवता पहले हम आपके साथ हैं साई पल्लवी.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button