प्रमुख ख़बरें

कई मार्गों व पानी की टंकी का साध्वी करेगी शिलान्यास

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट/फतेहपुर: जिले की संसद एवं भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति आज जनपद के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी l

गाली देने का विरोध करने पर दबंग ने दी धमकी

यह जानकारी देते हुए भाजपा जिला मंत्री एवं सांसद कार्यालय प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह ने बताया कि दोपहर 10:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में इलाईजा मशीन ( डेंगू जांच मशीन) का लोकार्पण व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगी l तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे आरा मशीन (शाहपुर) तिराहे पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली हथगाम अलीपुर जीता मार्ग से पट्टी शाह संपर्क मार्ग का शिलान्यास कर शुभारंभ करेंगी l दोपहर 1:30 बजे विकासखंड हथगाम की ग्राम पंचायत मोहलिया मे पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगी l दोपहर 2:30 बजे इसी विकासखंड के ग्राम पट्टी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली हथगाम पट्टी शाह रोड से चकदीन मोहम्मदपुर बाया कसेरूवा संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगी l इसके बाद साध्वी दोपहर 3:00 बजे ग्राम पट्टी शाह से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली पट्टी शाह रोड से हरि का पूर्व संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगी l 4:30 हथगाम कस्बे से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली हथगाम से सेमरहा संपर्क मार्ग का शिलान्यास, शाम 5:30 छिवलहा कस्बे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाली छिवलहा से तलकापुर संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगी l अंत में शाम 6:30 बजे ग्राम पंचायत अमिलिहापाल में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग व सीसी रोड का लोकार्पण करेंगी l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button